हमारे बारे में
कामगारअधिकार संघ (Worker Rights Consortium अथवा WRC) एक स्वाधीन कामगार अधिकार निगरानी रखने वाली संस्था है जो दुनिया भर में कारखानोंके कामकाजी हालात पर तहकीकात करती है. अमेरिका में बिकने वाले कपड़े और अन्य सामान बनानेवाले कामगारों के अधिकार की रक्षा करना हमारा मकसद है .
WRC स्वाधीन और गहरी तहकीकात करती है; अमेरिकी ब्रांड के लिए उत्पादन करने वाले कारखानों के बारे में सार्वजनिक रिपोर्ट निकालती है; इन कारखानों के कर्मचारियों को उनके हकों को बरकरार रखने के लिए उनको मदद करती है . WRC को कहते हुए ख़ुशी है की हमारे साथ १७५ से ज्यादा विश्वविद्यालय की चिन्ह धारण करने वाले कपड़े और अन्य सामान बनानेवाले कारखानेहमारे काम का केंद्र हैं .